6 महीने में 100 से ज्यादा आतंकी हो चुके हैं ढेर, भारत के एक और स्थान अनंतनाग में मर गिराये लश्कर के तीन आतंकी

श्रीनगर: कश्मीर के अनंतनाग के वनिहामा में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. शवों के पास से एक SLR, AK47 और एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुए हैं. इन आतंकियों की पहचान शौकत लौहार, मुदस्सिर और जिब्रान के तौर पर हुई है. शौकत और मुदस्सिर लोकल आतंकी हैं, जबकि जिब्रान पाकिस्तान का है. 

ये ऑपेरशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त तौर पर चलाया था. सोमवार शाम को 7 बजे आतंकियों की जानकारी मिली और रात 9 बजे सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों का एक भी जवान घायल नहीं हुआ. इससे पहले 15 जुलाई को भी त्राल में सुरक्षाबलों ने ऐसी ही कार्रवाई में तीन जैश के आतंकियों को ढेर कर दिया था. पिछले छह महीने सुरक्षाबलों ने करीब 100 आतंकी मार गिराए हैं. 

#Video: एक बार फिर युवा जोड़ों ने दिल्ली मेट्रों में किया शर्मसार करने वाला कांड…साथी यात्री ने कैमरे में कैद की विडियो

इससे पूर्व शनिवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए थे.पुलवामा जिले में शनिवार तड़के आंतकवाद-रोधी अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे, जबकि तीसरा गुफा में छिप गया था. पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने संवाददाताओं को बताया था कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वैद ने कहा कि मृतक आतंकवादी विदेशियों जैसे लग रहे हैं और वे शायद जैश ए मोहम्मद गुट से जुड़े हैं. अभियान में पैरा कमांडो और हेलीकॉप्टर भी शामिल हुए थे.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com