स्वरा भास्कर की फिल्म अनार कली ऑफ आरा जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है जिसे काफी पसंद भी किया गया है.

शादी के बाद महिलाये इस वजह से गैर मर्दो के साथ बनाती है संबंध…
सेंसर बोर्ड फिल्म के कई सीन को हटाने की बात कर चुका है. इधर जिन सीन्स पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी उनमें से कई सीन यूट्यूब पर लीक हुए हैं. जो सीन यूट्यूब पर जारी हुए वो सेंसर बोर्ड की कैंची चलने के कारण फिल्म में दर्शकों को देखने को नहीं मिलेंगे.
फिल्म में स्वरा अनारकली नाम का मुख्य किरदार निभा रही हैं. जो छोटे शहर में स्टेज पर नाचने का काम करती है. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर पहले ही काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कहानी बिहार के छोटे से गांव आरा की रहने वाली एक डांसर और सिंगर अनारकली की है. यह फिल्म समाज के संवेदनशील विषय को छूती है. यह छोटे शहरों में होने वाले सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर है. फिल्म 24 मार्च की रिलीज होनी है.
चिंता छोड़िए, हस्तमैथुन के ये बड़े फायदे जानकार रह जायेंगे हैरान!
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features