अमित जी ने मुझसे कहा, जीवन में कभी भी ऐसी गलती मत करना: अनिल कपूर

अभिनेता अनिल कपूर ने कहा है कि उन्होंने अपने 38 साल के लंबे करियर में कभी ब्रेक नहीं लिया, क्योंकि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें कभी भी ऐसी गलती नहीं करने की सलाह दी थी।अमित जी ने मुझसे कहा, जीवन में कभी भी ऐसी गलती मत करना: अनिल कपूर

अनिल ने एक टीवी शो में कहा कि मैं हमेशा दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और कमल हसन जैसे अभिनेताओं से प्रेरणा लेता हूं, जो महान कलाकार हैं।

ये भी पढ़े: अब्बास नकवी ने दिया बयान: बोले- वंदे मातरम नहीं गाने वाला देशद्रोही नहीं, यह पसंद की बात होती है

उन्होंने कहा, ‘अमित जी ने फिल्म ‘खुदा गवाह’ के बाद पांच साल का ब्रेक लिया था। वह सामान्य जीवन जीने के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे। मैं वहां ‘मेहरबान’ की शूटिंग के लिए गया था। मैं उनसे मिला और उन्हें बताया कि मैं 25 साल तक फिल्मों में काम करने के बाद थक गया हूं और ब्रेक चाहता हूं।’

अनिल के मुताबिक, ‘अमित जी ने मुझसे कहा, जीवन में कभी भी ऐसी गलती मत करना। कभी भी (फिल्मों से) ब्रेक मत लेना।’ इसलिए मैंने अपने 38 साल के लंबे करियर में कभी भी ब्रेक नहीं लिया।’

और पढ़ें: अभी-अभी: इस बड़े पूर्व सपा नेता के फैक्ट्री में चल रहा था ये काला धंधा, फिरसे शर्मिंदा हुई पूरी पार्टी…

अभिनेता ने बताया कि उनकी जिंदगी के शानदार क्षणों में से एक मंच पर प्रतिष्ठित ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए) लेना था। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के सभी कलाकार और निर्देशक ऑस्कर पाने का सपना देखते हैं। फिल्म में मेरी छोटी सी भूमिका थी। मेरे दिल में यह खुशी ताउम्र रहेगी।

उन्होंने फिल्म ‘पुकार’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने को भी अपने लिए बेहतरीन क्षण बताया। अनिल की बेटी सोनम कपूर इस साल की शुरुआत में फिल्म ‘नीरजा’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गईं थीं। अभिनेता ने कहा कि सोनम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से पुरस्कार लेते देखना उनके लिए ऑस्कर जीतने से कहीं ज्यादा शानदार पल रहा।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com