अनिल बैजल को VIP फील दिलाने के लिए तोड़े गए नियम, गाड़ी के लिए जारी की ‘LG’ नाम की सीरीज
March 7, 2018
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के लिए दिल्ली के परिवहन विभाग नियम तोड़े हैं। बता दें कि अनिल बैजल की सरकारी कार के लिए न सिर्फ वीआईपी नंबर बिना मांगे ही अलॉट कर दिया बल्कि उसके लिए ‘LG’ नाम से नई सीरीज भी जारी कर दी।
मालूम हो कि सेंट्रल मोटर व्हीकल एक्ट 1988 मे साफ-साफ कहा गया है कि पुराने नंबर के रहते कार पर सीधे-सीधे नया नंबर नहीं मिलेगा। और अगर नया नंबर चाहिए तो अपने पुराने नंबर को अपनी ही किसी नई कार पर ट्रांसफर करना पड़ता है। लेकिन अनिल बैजल ने ये नियम तोड़ दिया।
बता दें कि विभाग के अफसरों ने एलजी को खुश करने के लिए ‘एलजी’ नाम से ही नई सीरीज बना दी है। जुलाई 2014 मेक की बीएमडब्ल्यू 520 डी सीरीज की कार को DL1C LG 0001 नंबर आवंटित कर दिया है।
मालूम हो कि किसी भी जोनल कार्यालय में नई सीरिज तभी खुल सकती है जब पुरानी सीरिज के 9999 नंबर संबंधित कार्यालय में खत्म हो जाएं। हालांकि पहले वीआईपी नंबर जारी करने के लिए मुख्यालय नई सीरीज खोलता रहा है। यहां तैनात अफसरों को इसके पावर हैं।