मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के विधानसभा में गत दिवस अनुच्छेद 370 को तोड़ने की बात करने वालों को राष्ट्रद्रोही कहे जाने पर बुधवार को विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस सदस्यों ने शोर-शराबा करते हुए भाजपा सदस्यों से अपना पक्ष साफ करने को कहा।

हंगामे के चलते स्पीकर ने सदन को एक घंटे के स्थगित कर दिया। इसके साथ ही विपक्षी दलों द्वारा विधान परिषद में भी हंगामा किया गया।
सेना ने कश्मीर में नाकाम की आतंकी साजिश, भारी मात्रा में हथियार बरामद
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने अनुच्छेद 370 को तोड़ने की बात करने वालों को राष्ट्रद्रोही बताया था, जिस पर भाजपा के भी खेमे में नाराजगी पैदा हो गई थी। इसके बाद दिल्ली नेतृत्व के हस्ताक्षेप पर पीडीपी-भाजपा में मामले को लेकर एकमत बना।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features