अनुपम खेर को ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ के को-स्टार रॉबर्ट डी नीरो ने फादर्स डे पर लंच के लिए अपने घर पर बुलाया था। फिलहाल अनुपम खेर अपनी इंटरनेशनल फिल्म ‘द बिग सिक’ के प्रीमियर के लिए न्यूयॉर्क में हैं। हाल ही में अनुपम ने लंच की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।बड़ी खबर: इस फेमस एक्टर और मिमिक्री आर्टिस्ट की हुई मौत…
तस्वीरें शेयर करते हुए अनुपम खेर ने हॉलीवुड कलाकार का धन्यवाद किया है। रॉबर्ट के धन्यवाद देने चके लिए अनुपम ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। रॉबर्ट से पहली बार अनुपम खेर पिछले साल मिले थे इसके बाद दोनो की ये पहली मुलाकात एक अच्छी दोस्ती में तबदील हो गई। अनुपम खेर की इन तस्वीरों पर उनके फैंस काफी लाइक्स और रिट्वीट कर रहे हैं।