लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव खत्म होने की कगार पर है, ऐसे में नेताओं के खिलाफ एक्शन का मतलब समझ से परे हैं। समाजवादी पार्टी से लेकर बसपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में कई नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया तो भाजपा कैसे पीछे रह सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के तीन वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा कर उन्हे पार्टी से बाहर निकाल दिया ।
भाजपा पार्टी ने इन्हे पत्र निर्गत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से आपके पार्टी विरोधी गतिविधियों मे शामिल होने की प्रामाणिक सूचना मिल रही है इसी परिप्रेक्ष्य मे यह कार्रवाई की जा रही है। जिन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी उनमें किसान मोर्चा के महामंत्री सुजीत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विभूति नारायण राय, बलिया के मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह का नाम शामिल हैं।