दिल्ली जाकर आग उगलने वाले खानपुर विधायक ने अगले दिन से ही रणनीतिक रूप से यू-टर्न ले लिया है। नरम रुख अख्तियार करने के बाद अब चैंपियन किस तरह का जवाब देते हैं, संगठन इसकी प्रतीक्षा कर रहा है।
इस जवाब पर ही कार्रवाई की दिशा तय होगी। इन स्थितियों के बीच, पार्टी हाईकमान अनुशासन के मसले पर ठोस रणनीति बनाने की जरूरत भी महसूस कर रहा है। भले ही चैंपियन को नोटिस देकर संगठन ने संदेश देने की कोशिश की है, लेकिन इस कार्रवाई के बाद भी वह आश्वस्त वाली स्थिति महसूस नहीं कर रहा है।
ऐसे में तीन मार्च को अहम बैठक की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसमें अनुशासन को लेकर चर्चा की जाएगी। भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के अनुसार तीन मार्च को प्रस्तावित बैठक में अनुशासन विषय पर विशेष चर्चा होगी।