टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के जिस घर को लेकर कई दिनों से चर्चाएं चल रही थी, उसकी डील रद्द हो गई है। विराट इस घर को बिल्कुल अपने तरीके डिजाइन करवा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इसे खरीदने का मन बदल लिया है। सूत्रों की मानें तो कोहली ने दो साल पहले रियल्टी डेवलपर ओंकार रियल्टर्स एंड डेवलपर्स के रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट ओंकार 1973 वर्ली इलाके में 34 करोड़ रुपये का घर खरीदा था।
बता दें कि 35वीं मंजिल पर बना यह फ्लैट कई सुपर लग्जरी सुविधाओं से लैस है। इस घर का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा था कि विराट की दिलचस्पी बीच में ही खत्म हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि 7,000 स्क्वॉयर फीट वाले इस फ्लैट को छोड़कर विराट अब एक पेंटहाउस खोज रहे हैं। अब वह बांद्रा और वर्सोवा के बीच इसी तरह का घर बनाना चाहते हैं। इस समय विराट कोहली अपने पत्नी अनुष्का के साथ वर्ली में एक किराए के फ्लैट में रहते हैं
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features