अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दुबारा माता – पिता बनने जा रहे

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली दो साल पहले एक बेटी के माता-पिता बने थे जिसका नाम वामिका कोहली है। अब खबर आ रही है कि अनुष्का फिर से प्रेग्नेंट हैं। माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी-टाउन के पावर कपल हैं। कपल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में धूमधाम से शादी की थी। कपल ने शादी के चार साल बाद एक बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम वामिका कोहली (Vamika Kohli) है। अब खबर आ रही है कि अनुष्का और विराट जल्द ही अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

क्या प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा?
जी हां, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता-पिता बनने जा रही हैं। अनुष्का अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का शर्मा इस वक्त सेकेंड ट्राइमेस्टर में हैं। माना जा रहा है कि वह पिछली बार की तरह इस बार भी प्रेग्नेंसी के लास्ट फेज में इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर करें।
मैटरनिटी क्लीनिक में स्पॉट हुए थे अनुष्का-विराट
अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की अफवाहें इस वजह से भी उड़ रही हैं, क्योंकि कुछ समय पहले एक्ट्रेस को अपने पति विराट कोहली के साथ मुंबई के एक मैटरनिटी क्लीनिक में देखा गया था। कहा जा रहा है कि उस वक्त अनुष्का और विराट ने पैपराजी को तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट न करने की गुजारिश की थी। यही नहीं, बीते कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा मीडिया लाइमलाइट से भी दूर हैं।

बेटी को लाइमलाइट से दूर रखता है कपल
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जनवरी 2021 में बेटी वामिका कोहली का स्वागत किया था। दोनों पहली बार माता-पिता बनकर बेहद खुश थे। हालांकि, कपल अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखता है। कपल की बेटी अब ढाई साल की हो गई है, लेकिन अभी तक दोनों ने अपनी बच्ची का चेहरा नहीं दिखाया है।

अनुष्का शर्मा पांच साल बाद फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के साथ कमबैक करने वाली हैं। इस फिल्म में वह इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में दिखेंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com