इसमें सबसे पहले नाम आता है 1990 में आई फिल्म ‘तुम मेरे हो’। इस फिल्म में आमिर ने एक इच्छाधारी नाग जैसी शक्ति वाले इंसान का किरदार निभाया था। बचपन की कुछ घटनाओं के दौरान आमिर को ये शक्ति मिलती है। इस फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला की जोड़ी थी। लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और इसके कई डॉयलॉग्स ने बुरी तरह भद्द पिटवाई। हालांकि इस फिल्म के बाद आमिर और जूही ने साथ में कई फिल्में कीं।
1990 में ही आमिर की एक और फिल्म आई थी ‘जवानी जिंदाबाद’, लेकिन ये फिल्म भी दर्शकों को पसंद नहीं आई और बुरी तरह फ्लॉप रही। ये कन्नड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिंदी रीमेक थी फिर भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई। ‘जवानी जिंदाबाद’ में आमिर के साथ फराह नाज मुख्य भूमिका में थीं।
उसी साल आमिर की एक और फिल्म आई ‘अव्वल नंबर’। ये फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित थी जिसमें आमिर के अलावा आदित्य पंचोली और देव आनंद भी थे। लेकिन ये फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
लगता है 1990 आमिर के लिए अच्छा साल नहीं रहा क्योंकि इस साल आईं उनकी ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। उसी साल आई आमिर की एक और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही। ये फिल्म थी ‘दीवाना मुझसा नहीं’। इस फिल्म को ओपनिंग तो अच्छी मिली थी जिससे लग रहा था कि ये हिट रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
1992 में आई फिल्म ‘परंपरा’ में आमिर खान का एक अलग ही रूप देखने को मिला। इस फिल्म में एक्टरों की भरमार थी, बावजूद इसके इस फिल्म का बहुत बुरा हश्र हुआ। ये फिल्म यश चोपड़ा की अपने बैनर तले डायरेक्ट की गई आखिरी फिल्म थी, जिसमें आमिर के अलावा सैफ अली खान, विनोद खन्ना, सुनील दत्त, रवीना टंडन, अश्विनी भावे जैसे कई सितारे थे। लेकिन इस फिल्म की कहानी और संगीत से लेकर कमाई भी कमजोर साबित हुई।
1992 में ही आमिर खान की एक और फिल्म आई थी ‘इसी का नाम जिंदगी’ और ये भी बुरी तरह फ्लॉप रही। हालांकि फिल्म में एक्टर प्राण ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी और इसी चीज को फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया गया। फिल्म में आमिर के साथ फराह नाज, असरानी और शक्ति कपूर जैसे एक्टर थे।
‘दौलत की जंग’ भी 1992 में आई और इसका अंजाम भी बहुत बुरा हुआ। फिल्म में आमिर खान के अलावा जूही चावला, परेश रावल, कादर खान और किरण कुमार जैसे कलाकार थे।
1995 में आई फिल्म ‘आतंक ही आतंक’ में भी आमिर खान का फ्लॉप जलवा देखने को मिला। इसमें रजनीकांत और जूही चावला जैसे स्टार्स भी थे, लेकिन फिल्म को कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि ये दर्शकों को रास नहीं आई। हालांकि इस फिल्म को बाद में तमिल भाषा में डब करके भी बनाया गया।
आमिर की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में ‘मेला’ फिल्म को कैसे भूला जा सकता है। ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म में ट्विंकल खन्ना और आमिर के भाई फैजल खान भी मुख्य किरदारों में थे।
इसके बाद 1999 में आई फिल्म ‘मन’ का भी बुरा हश्र हुआ। इसमें आमिर की जोड़ी मनीषा कोईराला के साथ थी। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ में साथ काम किया था जो हिट रही, लेकिन वो ये करिश्मा ‘मन’ में नहीं दिखा पाए। नतीजा ये रहा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही।