बलात्कार के मामले में राम रहीम की 20 साल की सजा की शुरूआत हो गई है और यह सजा वे रोहतक जेल में काट रहा है. किसी भी कैदी को सजा के दौरान अपने सगे संबंधियों से मिलने के लिए जेल प्रशासन को नाम लिख कर देने होते हैं.
राम रहीम ने भी मुलाकात के लिए 10 लोगों की एक लिस्ट सौंपी है जिनसे वह मुलाकात करना चाहता है. इस लिस्ट में हनीप्रीत का नाम मौजूद है. लिस्ट में राम रहीम ने अपनी मां, दोनों बेटी, बेटे, दोनों दामाद, हनीप्रीत, अपनी पूत्र वधू व दो अन्य नाम दिए हैं.
खुशखबरी: स्टेनोग्राफर पदों के लिए भर्ती, 40 हजार तक होगी तनख्वाह
राम रहीम ने जेल के मैमों नंबर 8550 के तहत 30 अगस्त को जेल सुप्रीडेंट को मुलाकात करने के लिए 10 लोगों की सूचि सौंपी है, जो उसकी सजा के दौरान उनसे मुलकात करेंगे. जिसमें उनकी मां नसीब कौर, बेटा जसमीत, बेटी चरणप्रीत व अमर प्रीत, ‘बेटी’ हनीप्रीत, पूत्र वधू हुसनप्रीत, दामाद शानेमीत व रूहेमीत के अलावा चेयर पर्सन विपासना और दान सिंह का नाम शामिल है. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में उसने अपनी पत्नी हरजीत कौर का नाम मुलाकातियों में नही दिया है.