पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर भारत- पाक सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। जानकारी के मुताबिक पाक की ओर से जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में भारी गोलाबारी की गई है।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाक की कई चौकियां तबाह हुई है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस गोलाबारी में अब तक किसी भी प्रकार की हताहत की कोई जानकारी नहीं आई है।
सीमा पर पाक की ओर हो रही लगातार गोलाबारी को देखते हुए जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए है। गौरतलब है कि पाक की ओर से कुछ दिनों पहले नौशेरा और पुंछ के सीमा से सटे इलाकों में भारी गोलाबारी की गई थी।