अपनी ही बहन को हराकर ये खिलाड़ी बनी ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन

टेनिस कोर्ट पर सेरेना विलियम्स का जादू बरकरार है। 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब सेरेना ने अपने नाम कर लिया है। शनिवार को खेले गए फाइनल में सेरेना का मुकाबला उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स से था। वीनस को सेरेना ने 6-4, 6-4 से हरा दिया।
 
अपनी ही बहन को हराकर ये खिलाड़ी बनी ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन
 

अपनी बहन को हराकर सेरेना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं।

IPL-10 के तीन मैच ग्रीनपार्क में होंगे, गुजरात लॉयंन्स के दो मैच तय

ओपन एरा में भी सेरेना सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस खिताब के साथ ही सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिए हैं। इस खिताब को जीतने से पहले सेरेना ने जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ की बराबरी की थी, जिन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।

सेमीफाइनल में सेरेना ने मिरजाना लुसिच-बारोनी को 50 मिनट में 6-2, 6-1 से हरा दिया था। उनकी बड़ी बहन वीनस ने कोको वांदेवेघे को 6-7, 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

ICC वनडे रैंकिंग: कोहली तीसरे स्थान पर खिसके, धोनी एक पायदान ऊपर चढ़े

करीब नौ साल बाद वीनस किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। वहीं, सेरेना और वीनस के बीच आठ साल बाद टक्कर हुई थी। ग्रैंड स्लैम फाइनल में दोनों बहनें अब तक कुल नौ बार आमने-सामने आ चुकी हैं।

 
 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com