अपनी बहन को हराकर सेरेना दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं।
IPL-10 के तीन मैच ग्रीनपार्क में होंगे, गुजरात लॉयंन्स के दो मैच तय
ओपन एरा में भी सेरेना सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इस खिताब के साथ ही सेरेना ने 23 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिए हैं। इस खिताब को जीतने से पहले सेरेना ने जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ की बराबरी की थी, जिन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं।
सेमीफाइनल में सेरेना ने मिरजाना लुसिच-बारोनी को 50 मिनट में 6-2, 6-1 से हरा दिया था। उनकी बड़ी बहन वीनस ने कोको वांदेवेघे को 6-7, 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
ICC वनडे रैंकिंग: कोहली तीसरे स्थान पर खिसके, धोनी एक पायदान ऊपर चढ़े
करीब नौ साल बाद वीनस किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। वहीं, सेरेना और वीनस के बीच आठ साल बाद टक्कर हुई थी। ग्रैंड स्लैम फाइनल में दोनों बहनें अब तक कुल नौ बार आमने-सामने आ चुकी हैं।