लोग सुर्ख़ियों में रहने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं ! हमारी इंडस्ट्री में भी सेलिब्रिटीज किसी न किसी बजह से चर्चा में रहते हैं ! यहाँ रिश्ते कब बनते हैं और कब टूट जाते हैं किसी को पता तक नही चलता पर कभी कभी रिश्ते कुछ ऐसे होते हैं की सब हैरान रह जाएँ ! यह भी पढ़े:> अभी-अभी: बाबा रामदेव ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया कुछ ऐसा….तेजी से तस्वीरें हुई वायरल…
बड़ी उम्र की महिला और कम उम्र के पुरुष या फिर अपनी से आधी उम्र की लड़की से प्यार बहुत ही सामान्य सी बात हैं पर कुछ ऐसे रिश्ते भी हैं जिन्हें सुन कर कोई भी शर्मिंदा हो जाये ! ऐसा ही एक रिश्ता था जो जुड़ा हुआ था महेश भट्ट से !
यह भी पढ़े:>
हमेशा सुर्ख़ियों और बिबादों में रहने वाले महेश भट्ट ने हाल ही में अपना 68 वा जन्मदिन मनाया !महेश भट्ट ने अपनी जिंदगी में करियर हो या और कोई और पहलु हमेशा विवादों का दामन थाम कर रखा ! पाकिस्तान से अपना प्यार हो या अपनी ही बेटी से नाजायज रिश्ता महेश भट्ट हमेशा ही चर्चा में रहते हैं !