मंगलवार को बी-टाउन में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की धमाके शादी हुई. सोनम की शादी में सारे बॉलीवुड स्टार्स धूमते नज़र आए तो वहीँ सोनम कपूर की दो बेस्टफ्रेंड नज़र शादी में कहीं नज़र नहीं आए. प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा सोनम और आनंद की वेडिंग में शामिल न हो सके. इसलिए दोनों ही अभिनेत्रियां शादी में अपने शामिल न होने पर अफ़सोस जताया है और दोनों उन्होंने सोनम को सोशल मीडिया पर शादी की शुभमनाएँ दी हैं.
सोनम कपूर की शादी बी-टाउन गलियारे में चर्चाओं का केंद्र बना हुआ और सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर चल रहा है. सोनम की शादी के बाद उनके रिसेप्शन में बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स जमकर झूमते नज़र आए. जहाँ सलमान खान और शाहरुख़ ने अपनी फिल्म ‘करण-अर्जुन’ का गाना रिसेप्शन पार्टी में गया तो वहीँ करण जौहर, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अनिल कपूर जमकर भांगड़ा डांस करते दिखे. सोनम की शादी काफी मजेदार रही जहाँ बॉलीवुड के सभी दिग्गज कलाकार शरीक हुए.