महंगाई और जगह की कमी के कारण आज कल छोटी-छोटी जगह पर रहने को मजबूर हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या होती है किचन में …घर का किचन छोटा होने के कारण अव्यवस्थित सा लगने लगता है। अगर आप भी अपने छोटे किचन से परेशान हैं तो हम आपको ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं तो जो आपके किचन को बड़ा बनाने में आपकी मदद करेगा और भी बिना कोई अधिक खर्चें के…
पर्दे में रहने दो
यहां बात किचन में पर्दा लगाने कि नहीं बल्कि सामान को इस करीने से छिपाने की है कि किचन के स्लैब से लेकर सबकुछ खाली और साफ-सुथरा दिखे। आपका किचन अगर मॉड्यूलर नहीं है तो दरवाजे के पीछे से लेकर स्लैब तक में आप बर्तनों और डिब्बों के लिए स्टैंड फिट करा सकते हैं।
पुलआउट ड्रावर
आजकल किचन में स्लाइडर और पुलआउट ड्राॅवर का काफी चलन है जिसमें किवाड़ खोलने के बजाय स्लाइड सरकाकर सामान रखना और निकालना संभव हो। ऐसे ड्रावर जगह भी कम घेरते हैं और इनमें सामान भी अधिक आता है।
दीवारों का सही उपयोग
किचन छोटा है तो दीवारों पर हैंगर या बर्तन स्टैंड लगाना समझदारी भरा उपाय है। इनपर कोई टूटने वाली चीज रखने के बजाय स्टील के बर्तन आदि रख सकते हैं। कोशिश करें कि इनकी हाइट कम से कम उतनी हो जहां तक आपका हाथ आसानी से पहुंच सके।
डाइनिंग स्पेस
किचन छोटा है पर उसके साथ डाइनिंग स्पेस है तो एक बेहतर ट्रिक है। आप डाइनिंग टेबल में बॉक्स या स्टैंड बनवा सकते हैं जिसमें क्रॉकरी या रोजाना इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को रख सकें।