फिल्म ‘खमोशियां’ में अपनी बोल्ड भूमिका के लिए जानी जानें वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना पब्बी ने अपना हॉट फोटो शूट कराया है. इनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर ‘खलबली’ मचा रही हैं. (फोटो: जीक्यू)

ये भी पढ़े: दंगल पहलवान गीता की कार ‘रेंज रोवर इवोक’ को लेकर एक बार फिर चर्चा में…देखिए तस्वीरें!
सपना की ये बेहद हॉट तस्वीरें मशहूर जीक्यू मैगजीन के लिए क्लिक की गई हैं. बेहद हॉट अंदाज में किल्क की गई सपना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं

फिल्म ‘खामोशियां’ में बेहद हॉट अपीरियंस के बाद सपना ने इन तस्वीरों के जरिए अपनी हॉटनेस फिर से जाहिर की है. (फोटो: जीक्यू)

इस हॉट फोटो शूट में सपना के हर एक अंदाज में बोल्डनेस नजर आ रहा है.

सपना पब्बी एक ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल हैं इन्होंने अपना डेब्यू अनिल कपूर की भारतीय टेलीविजन सीरीज़ ’24’ में ‘किरण राठौड़’ के रूप में किया.

बाद में बॉलीवुड की सपना की पहली फिल्म ‘खमोशियां’ ने उनका हॉट अवतार दर्शकों के सामने आया. इस फिल्म के बाद से उन्हें अभी तक बड़ी स्क्रीन पर नहीं देखा गया है

फिल्मों और टीवी के अलावा, वह वूट के वेब-सीरीज़ ‘द ट्रिप’ में देखी गई थीं.

अब सपना की इन तस्वीरों पर वापस आते हैं… सपना का ये सूपर हॉट अंदाज इंटरनेट पर काफी छाया हुआ है. इस फोटो शूट की कुछ और तस्वीरें नीचे की स्लाइड्स में देख सकते हैं

सभी तस्वीरें जीक्यू के इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं.

तस्वीरें: जीक्यू/इंस्टाग्राम

TOS News Latest Hindi Breaking News and Features