गर्मियों में अगर आपके घर पर कोई मेहमान आ जाए तो आप उनके सामने कुछ ठंडा और नया सर्व करना चाहते हैं. ऐसे में आप अपने मेहमानों को स्ट्रॉबेरी जिंजर स्मूदी पिला सकते हैं. यह सिर्फ मेहमानों को ही नहीं बल्कि आपके बच्चों को भी बहुत पसंद आएगी. आइए जानते हैं स्ट्रॉबेरी जिंजर स्मूदी बनाने की रेसिपी.
सामग्री:
स्ट्रॉबेरी- 1 कप ,रोमेन लेट्यूस (सलाद पत्ता)- 1 1/2 कप ,चुकंदर- 1/2 ,अदरक- 1 (कटा हुआ),आइस क्यूब्स- 1 1/2 कप,शहद- 1 टेबलस्पून,स्ट्रॉबेरी स्लाइस- गार्निश के लिए
विधि:
1- स्ट्रॉबेरी जिंजर स्मूथी बनाने के लिए सबसे पहले एक कप स्ट्रॉबेरी ले ले. अब इसमें 1/12 रोमन लेट्यूस और ½ कप चुकंदर को बारीक -बारीक काट लें.
2- अब मिक्सी में इन चीजों को डालकर इसमें ½ चम्मच शहद और 1 कटा हुआ अदरक डालकर स्मूद ब्लैंड कर ले.
3- अब इसमें बर्फ और ½ चम्मच शहद डालकर फिर से ब्लेंड करें. जब ये अच्छे से ब्लेंड हो जाए तो इसे गिलास में डालकर स्ट्रॉबेरी स्लाइस से गार्निश करें.
4- लीजिए आपकी स्ट्रॉबेरी जिंजर स्मूदी बन के तैयार है. अब इसे अपने मेहमानों को सर्व करें.