‘वैलेंटाइन डे’ पर सभी अपने-अपने चाहने वालों को अनोखे उपहारों का लेनदेन करते हैं जैसे फूल, चॉकलेट्स, टेडी बियर आदि लेकिन दुनिया की नजर में इस मौके पर एक लड़की ने अपने प्रियवर को ऐसा गिफ्ट दिया की पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन गया।दुनिया की नजर में शायद ही इससे बड़ा कोई उपहार हो। जी हां, इस लड़की ने अपने वैलेंटाइन की जान बचाने के लिए उसे अपनी किडनी गिफ्ट कर दी।
ये दोनों अपना वैलेंटाइन डे ऑस्ट्रेलिया के रॉयल मेलबॉर्न हॉस्पिटल में सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डेविड को 13 साल पहले ऑटो इम्यून बीमारी हुई थी। बीते वर्ष उन्हें बताया गया कि वह किडनी फेलियर की आखिरी स्टेज पर हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लंट या डायलिसिस के दो विकल्प दिए।