अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए उनके आर्थिक स्त्रोत की पड़ताल कर उसे नष्ट करेगी। शुक्रवार को हुई क्राइम मी¨टग में डीआइजी ओंकार ¨सह व एसएसपी डॉ. मनोजकुमार ने इस बाबत मातहतों को निर्देश जारी किया। अधिकारियों का निर्देश रहा कि अपराधियों पर कार्रवाई करने में जरा भी हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। अपराधियों के घर-घर जाकर उनका सत्यापन करें। प्रक्रिया के दौरान अपराधी के आर्थिक स्त्रोत की पूरी जानकारी जुटाएं। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गैंगेस्टर से लेकर एनएसए तक की कार्रवाई करें। पुलिस लाइन में हुई क्राइम मी¨टग में एसएसपी ने वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। बाजारों में गश्त व निगरानी को मजबूत करने के लिए एसएसपी ने टिप्स दिए। एसएसपी ने कहाकि चार पहिया वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। वाहन में सवार कोई भी व्यक्ति हो उसके खिलाफ कार्रवाई में शिथिलता न बरती जाए। उत्कृष्ट कार्य करने वाले थानेदारों में कोतवाली नगर के निरीक्षक अमर ¨सह व थानाध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडेय को एसएसपी ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसपी सिटी अनिलकुमार ¨सह, एपी ग्रामीण संजयकुमार सहित सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे