मुंबई। रिलायंस जियो ने वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के जरिए सबसे तेजी से ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। जिस गति से जियो के साथ ग्राहक जुड़ रहे हैं, उससे जल्द ही यह ग्राहक संख्या 10 करोड़ तक पहुंच सकती है।
Moto G5, G5 Plus स्मार्टफोन बेहद सस्ती कीमत में हुआ लॉन्च…
हालांकि 1 अप्रैल 2017 से कंपनी अपने ग्राहकों से मासिक शुल्क वसूलना शुरू करने वाली है। इसके लिए जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम भी शुरू की जा रही है, जिसमें रजिस्ट्रेशन करवाने वाले ग्राहकों को मौजूदा ऑफर अगले एक साल तक यानी मार्च 2018 तक प्रतिमाह 303 रुपए की फीस पर मिलता रहेगा।
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर के विश्लेषकों का मानना है कि मासिक फीस शुरू होते ही रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या घटना शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि जियो के मौजूदा ग्राहकों में से आधे यूजर्स कम हो सकते हैं।