अप्रैल के महीने में छुट्टियों छुट्टियों सहित प्रतिदिन लगाई जायेंगे, कोविड-19 की वैक्सीन

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार का थामने के लिए भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि अप्रैल में छुट्टियों समेत प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगाई जाएगी। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 72 हजार 330 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो चुकी है। ऐसे में कोरोना वैक्‍सीन ही इस महामारी को काबू करने का एकमात्र विकल्‍प है। इसलिए तेजी से वैक्‍सीनेशन किया जा रहा है। बता दें कि अभी तक देशभर में कोरोना रोधी टीके की 6.24 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। मंगलवार को ही 12.94 लाख खुराक दी गईं। आज से भारत में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी सामान्‍य लोग भी कोरोना की वैक्‍सीन लगवा सकते हैं।

शुरू हुआ 45 प्लस वालों का टीकाकरण

अभी तक सिर्फ 45 साल से ऊपर के उन लोगों को टीका लगाया जा रहा था, जिन्‍हें कोई गंभीर बीमारी है। लेकिन आज से 45 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोग टीका लगवा सकते हैं। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से 45 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों का दो हफ्ते के अंदर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है। टीकाकरण के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना है, लेकिन आप सीधे टीकाकरण केंद्र पर अपना पहचान पत्र दिखाकर टीका लगवा सकते हैं।

कोरोना की जांच में भी लाई गई तेजी

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर जांच में भी तेजी लाई गई है। कई राज्‍यों ने दूसरे राज्‍य से आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है। बता दें कि देश में अब तक 24 करोड़ 47 लाख 98 हजार 621 सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों की बात करें, तो 11 लाख 25 हजार 681 नमूनों की जांच की गई है। दरअसल, विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जल्‍द से जल्‍द इसकी पहचान करना बेहद जरूरी है। साथ ही शारीरिक दूरी और हाथ धोना भी आवश्‍यक है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com