आईपीएल शुरू होने से पहले ही अफगानिस्तान के स्टार स्पनिर राशिद खान ने अपनी शानदार वापसी के संकेत दे दिए हैं। युवा स्पिनरों राशिद खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पांच विकेट चटकाए। राशिद की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया।इस मैच में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी जिम्बाब्वे 34.3 ओवर में 154 रन के सस्ते स्कोर पर ही सिमट गई। अफगानिस्तान ने इस आसान से लक्ष्य को 27.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।