काबुल। अफगानिस्तान में अफगान और अमेरिकी सुरक्षा बलों के एक संयुक्त अभियान में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का एक आतंकवादी मारा गया। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से देर रविवार जारी एक बयान के अनुसार, नांगरहर में 27 अप्रैल को एक संयुक्त अभियान में आईएस खुरासान का सरगना अब्दुल हसीब मारा गया।
इस्लामिक स्टेट के सरगना अब्दुल हसीब की मौत, राष्ट्रपति कार्यालय ने की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “अफगानिस्तान में अफगान विशिष्ट बलों के अभियान में आईएसआईएस-के सरगना अब्दुल हसीब मारा गया।” अफगानिस्तान में मौजूद अमेरिकी बल ने भी अभियान में आईएस सरगना और साथ ही संगठन के कई शीर्ष कमांडरों और 35 अन्य आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है।