अफगान सैन्य विमानों के उपयोग की किसी भी देश को नही है अनुमित: तालिबान

काबुल,  तालिबान ने कहा है कि वह अफगानिस्तान से ले जाए गए अफगान सैन्य विमानों के उपयोग की अनुमित नहीं देगा। टोलो न्यूज के अनुसार, कार्यवाहक रक्षा मंत्री मावलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद ने मंगलवार को काबुल में एक समारोह में कहा कि विदेश ले जाए गए सैन्य विमानों को वापस कर दिया जाना चाहिए। इस समारोह में वायुसेना ने एक अभ्यास किया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि जिन देशों द्वारा सैन्य विमान लिए गए थे, अगर वे उन्हें वापस नहीं करते हैं, तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा, हमारे विमान जो ताजिकिस्तान या उज्बेकिस्तान में हैं, उन्हें वापस कर दिया जाना चाहिए। हम इन विमानों को विदेश में रहने या उन देशों द्वारा इस्तेमाल किए जाने की अनुमति नहीं देंगे।

उन्होंने कहा, पिछली सरकार के पतन के बाद 40 से अधिक हेलीकाप्टरों को उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान पहुंचाया गया था। पिछली सरकार के पतन से पहले अफगानिस्तान में 164 से अधिक सक्रिय सैन्य विमान थे और अब केवल 81 ही बचे हैं। टोलो न्यूज के अनुसार, बाकी को अफगानिस्तान से बाहर ले जाया गया और विभिन्न देशों में लाया गया।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com