पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स की तरफ से खेलने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह कभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलेंगे, भले ही उन्हें 8 फ्रैंचाइजी में से किसी का भी आमंत्रण मिले। अफरीदी के इस बयान का दावा पाकिस्तान पैशन डॉट नेट के संपादक साज सादिक ने किया है। 89 हजार ट्विटर फॉलोअर्स रखने वाले सादिक ने अपने अकाउंट पर अफरीदी का बयान देते हुए लिखा है कि वह पीएसएल में अपने समय का भरपूर आनंद उठा रहे हैं और यह लीग भविष्य में आईपीएल को पीछे छोड़ देगी।
अफरीदी ने IPL को लगाई लताड़, PSL के लिए दिया ऐसा बयान
अफरीदी के हवाले से कहा गया, ‘भले ही वह मुझे आमंत्रित करें। मैं आईपीएल खेलने नहीं जाऊंगा। मेरा पीएसएल सबसे बड़ा है और एक ऐसा समय भी आएगा जब वह आईपीएल को पीछे छोड़ देगा। मैं पीएसएल का आनंद उठा रहा हूं और मुझे आईपीएल की कोई जरुरत नहीं है। मेरी इसमें कभी रूचि नहीं है और ना थी।’
उल्लेखनीय है कि अफरीदी ने पहले इंडियन प्रीमियर लीग की जमकर तारीफ की और वह खुद भी डेक्कन चार्जर्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल के उद्घाटन एडिशन में अफरीदी ने डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया था।
अफरीदी पहले कह चुके हैं, ‘भले ही मैंने सिर्फ एक बार आईपीएल में खेला हो, लेकिन यह आसानी से विश्व की सबसे बड़ी लीग में से एक है, जहां आपको खेलने में बड़ा मजा आएगा। मैंने अपने अनुभव का पूरा लुत्फ उठाया। आईपीएल सर्वश्रेष्ठ आयोजित विदेशी लीग है और इसमें खेलने पर बिलकुल अलग अनुभव रहा।’