अफ्रीका के बाद इंग्लैंड में खेलेगी टीम इंडिया, ये है कैलेंडर-2018

अफ्रीका के बाद इंग्लैंड में खेलेगी टीम इंडिया, ये है कैलेंडर-2018

भारतीट क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के बाद इंग्लैंड का दौरा करेगी. इस दौरे में विराट ब्रिगेड तीन टी-20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. यानी अब तक उपलब्ध कार्यक्रम के मुताबिक 2018 में भारतीय टीम 11 सितंबर तक विदेशी धरती पर खुद को परखेगी.अफ्रीका के बाद इंग्लैंड में खेलेगी टीम इंडिया, ये है कैलेंडर-2018

टीम इंडिया का क्रिकेट कैलेंडर-2018

साउथ अफ्रीका दौरा

टेस्ट सीरीज

-पहला टेस्ट: 5-9 जनवरी, केप टाउन

-दूसरा टेस्ट: 13-17 जनवरी, सेंचुरियन

-तीसरा टेस्ट: 24-28 जनवरी, जोहानिसबर्ग

वनडे सीरीज

– पहला वनडे: 1 फरवरी, डरबन

– दूसरा वनडे: 4 फरवरी, सेंचुरियन

– तीसरा वनडे: 7 फरवरी, केप टाउन

– चौथा वनडे: 10 फरवरी, जोहानिसबर्ग

– पांचवां वनडे: 13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ

– छठा वनडे: 16 फरवरी, सेंचुरियन

टी-20 सीरीज

– पहला टी-20: 18 फरवरी, जोहानिसबर्ग

– दूसरा टी-20: 21 फरवरी, सेंचुरियन 

– तीसरा टी-20: 24 फरवरी, केप टाउन

इंग्लैंड दौरा

टी-20 सीरीज

– पहला टी-20: 3 जुलाई, मैनचेस्टर

– दूसरा टी-20: 6 जुलाई, कार्डिफ

– तीसरा टी-20: 8 जुलाई, ब्रिस्टल

वनडे सीरीज

-पहला वनडे: 12 जुलाई, नॉटिंघम

-दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स

-तीसरा वनडे: 17 जुलाई, लीड्स

टेस्ट सीरीज

-पहला टेस्ट: 1-5 अगस्त, बर्मिंघम

-दूसरा टेस्ट: 9-13 अगस्त, लॉर्ड्स

-तीसरा टेस्ट: 18-22 अगस्त, नॉटिघम

-चौथा टेस्ट: 30 अगस्त-3 सितंबर, साउथैम्पटन

-पांचवां टेस्ट: 7-11 सितंबर, ओवल, लंदन

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com