प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राज्य विधानसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता 15 साल का बदला निकाल रही है और सूबे को लूटने वालों को चुन-चुनकर साफ करने में लगी है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान विपक्षी पार्टियों पर एक साथ हमला बोला।यूपी में जिंदगी बहुत छोटी
प्रदेश की अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ समाजवादी पार्टी की बेवसाइट से जो आंकड़े हमें मिले हैं उसमें लिखा है कि यूपी में जिंदगी अफ्रीका के रेगिस्तान की तरह हो गई है, कौन कब मर जाए कोई भरोसा नहीं। उन्होंने कहा, ‘यह मैं नहीं कह रहा है, ना यमराज की कोई चि_ी आई है, यह खुद उत्तर प्रदेश सरकार की साइट कहती है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे भाषण खत्म होते ही अफसरों पर गाज गिरेगी।
जनता इस बार निकालेगी 15 साल का बदला
मोदी ने आज यहां ‘विजय शंखनाद रैली’ को संबोधित करते हुए कहा ‘उत्तर प्रदेश की जनता 15 साल का बदला निकाल रही है। इस चुनाव में जिन्होंने 15 साल तक प्रदेश को लूटा है, उन सबको लोग चुन-चुनकर साफ करने में लगे हैं। मैं देशभर में स्वच्छता अभियान चला रहा हूं, लेकिन उत्तर प्रदेश ने राजनीति से गंदगी हटाने का फैसला ले लिया है।’
भाजपा को बहुमत देने की अपील
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि पांचों चरण का लोगों ने हिसाब लगा लिया है, अब बचने की कोशिश बेकार है। मोदी ने कहा, ‘इंद्रधनुष के सात रंग होते हैं और उत्तर प्रदेश में भी सात चरण में चुनाव हो रहे हैं, अब छठे और सातवें चरण का मतदान भी आपके हाथ में है। प्रदेश की जनता को इस बार भाजपा को ऐसा बहुमत देना है जो पहले किसी भी दल को हासिल नहीं हुआ है। यह चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस से मुक्ति का चुनाव है।’
यह चुनाव भाई-भतीजावाद के खिलाफ
उन्होंने कहा, ‘यह चुनाव अपने परायों के बीच भेद से मुक्त करने का चुनाव है, यह चुनाव सबको समान अवसर मिले इसके लिए है, यह चुनाव ऊंच और नीच के भेदभाव को तोडऩे वाला चुनाव है,यह चुनाव भाई-भतीजावाद के खिलाफ है।’
यूपी सरकार की बेवसाइट पर कारनामा बोलता है
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट कहती है कि कारनामा बोलता है। श्रीमान अखिलेश जी छह महीने से कह रहे हैं कि काम बोल रहा है, आप बताइए काम बोल रहा है कि कारनामें बोल रहे हैं। अखिलेश जी को बुरा लग जाता है कि मोदीजी ऐसे क्यों बोलते हैं, चलो प्रधानमंत्री की बात मत मानो, लेकिन आपको अपनी बात तो माननी चाहिए।’
नोटबंदी के फैसले पर विरोधियों ने उठाया सवाल
मोदी ने कहा, ‘हमारे विरोधी कहते थे कि देश आगे बढ़ रहा था, उसी समय आपने नोट बंदी करके देश की आर्थिक विकास की गति को चौपट क्यों कर दिया। कोई कहता था दो फीसदी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) कम हो जाएगा, लेकिन देश ने देख लिया है हार्वर्ड और हार्डवर्क में क्या फर्क होता है।’
देश के प्रधान सेवक का देशवासियों को नमन
उन्होंने कहा, ‘देश के किसानों ने दिखा दिया है कि हार्वर्ड आगे बढ़ेगा कि हार्डवर्क। ङ्क्षहदुस्तान के किसान, नौजवान ने ङ्क्षहदुस्तान के विकास को कोई आंच नहीं आने दी है। मैं किसान भाईयों, नौजवानों का सर झुकाकर अभिनंदन करना चाहता हूं, आपने ङ्क्षहदुस्तान का माथा दुनिया में ऊंचा कर दिया है।’