दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की नाकामी और विवादों के बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि खेल के हुक्मरानों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. दक्षिण अफ्रीका ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीती जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी धरती पर 1969-70 के बाद उसकी पहली जीत थी.
तीसरे टेस्टमें गेंद से छेड़खानी विवाद में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और केमरन बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगा दिया गया. वॉर्न ने कहा ,‘ऑस्ट्रेलिया को कई सवालों का जवाब देना होगा और कुछ कड़े कदम उठाने होंगे.’
उन्होंने कहा ,‘ऑस्ट्रेलिया को नए लोगों की जरूरत है, जो खेल को लेकर जुनूनी हों और जिन्हें खेल की समझ हो. जवाबदेही तय होनी चाहिए . ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर लौट सकता है, लेकिन सही लोगों की जरूरत है .’
वॉर्न ने कहा ,‘हर ओहदे पर बदलाव चाहिए. शीर्ष पर जेम्स सदरलैंडसे लेकर क्रिकेट एक्सीलैंस प्रमुख पैट हावर्ड तक. कोच, बल्लेबाजी कोच सभी को समझना होगा.’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features