मुंबई : रियलिटी शो नच बलिए 8 के विनर दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के बाद इस शो के कंटेस्टेंट सनम जौहर और अबिगेल पांडे भी गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों अपने बिजी शेड्यूल से खुद के लिए समय निकाला है. अबिगेल और सनम ने अपनी मस्ती भरी तस्वीरें शेयर की हैं, जो बहुत ही शानदार हैं.
अबिगेल और सनम ने अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. लेकिन इनकी हॉट तस्वीरें भी बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं.
यह भी पढ़ें : अपनाये ये तरीके और आप किसी महिला भी कर सकते है आकर्षित
फिलहाल दोनों गोवा में एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं और अपने रिश्ते को संवारने के लिए इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: #Video: वीना मलिक द्वारा वायरल इस वीडियो ने लगाई हुई है चारो तरफ आग, दिखा रही सालसा डांस का जलवा
शो में दोनों ने डांस पर काफी मेहनत की है. अबिगेल और सनम की शानदार परफॉरमेंस देख के ऐसा लगता था कि इस सीजन के ये दोनों ही विनर होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भले ही दोनों शो के विनर नहीं बने हैं. लेकिन दोनों ने लोगों का दिल जरुर जीता है.
सनम और अबिगेल के प्यार की शुरुआत दोस्ती से हुई थी. एक साल के बाद सनम ने अबिगेल को प्रपोज किया था और अब दोनों दो जिस्म और एक जान बन गए हैं.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					