COVID-19 से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल के दिनों में रेपो दर में 115 आधार अंकों की कटौती की है। जिसके बाद बैंकों ने अपनी टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। अब अधिकांश बड़े बैंक अपनी टर्म डिपॉजिट पर 6% ब्याज दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में जोखिम से ग्रस्त निवेशक वैकल्पिक निवेश साधनों की तलाश में रहते हैं, जहां बहुत ज्यादा जोखिम लिए बिना निश्चित रिटर्न मिलता है। वित्तीय जानकार ऐसे में कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ओर इशारा करते हैं, जो कि बैंक एफडी की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक जोखिम भरा होता है, लेकिन बैंक एफडी की तुलना में यहां ब्याज ज्यादा मिलता है।
कॉर्पोरेट एफडी बहुत हद तक बैंक एफडी के समान है, लेकिन बैंक एफडी की तुलना में कॉर्पोरेट एफडी के मामले में डिफ़ॉल्ट जोखिम अपेक्षाकृत अधिक है। ये एफडी कई ब्याज भुगतान विकल्पों के साथ 12 महीने से 120 महीने के बीच के कार्यकाल के लिए होते हैं। कॉरपोरेट फिक्स्ड डिपॉजिट भी वरिष्ठ नागरिकों को 50 आधार अंक तक उच्च ब्याज दर देते हैं।
कैसे करें सही कॉर्पोरेट एफडी का चयन
कॉरपोरेट एफडी बैंक एफडी की तुलना में जोखिमपूर्ण होते हैं, क्योंकि बाद में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से प्रति बैंक 5 लाख रुपये की सुरक्षा मिलती है, जो कि कंपनी एफडी पर लागू नहीं होती है। साथ ही बैंक FD में समय से पहले निकासी कॉर्पोरेट FD की तुलना में काफी आसान है।
बैंक एफडी की तरह कॉर्पोरेट एफडी से अर्जित ब्याज भी निवेशक के आयकर स्लैब के अनुसार कर योग्य है। यदि आप कॉर्पोरेट FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कुछ विकल्प हैं जो मौजूदा समय में 8.09% ब्याज दे रहे हैं।
कंपनी का नाम ब्याज दर/मासिक टेन्योर (महीने में) क्रेडिट रेटिंग
बजाज फाइनेंस 6.88% 12-60 FAAA/Stable by CRISIL and MAAA/Stable by ICRA
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस 8.09% 12-60 FAAA/Negative by CRISIL, MAA+/Stable by ICRA
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस 8.09% 12-60 MAA+/Stable by ICRA and AA by Ind-RA
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 6.78% 12-120 CRISIL FAA+/Negative, AA/Stable by CARE
सुंदरम फाइनेंस 6.71% 12-36 FAAA/Stable by CRISIL