नई दिल्ली। केंद्र सरकार डिजिटलाइजेश को बढ़ावा देने के लिए रोजाना नई स्कीम लेकर आ रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी शुक्रवार को एक ऐसी चीज की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसके बाद आपको पेट्रोल पंप पर पेमेंट के लिए कैश, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि उंगली की मदद से ही आप बिल दे सकेंगे।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर नागपुर में इसकी शुरुआत करेंगे। दरअसल यह सब आधार पे की वजह से संभव होगा लेकिन इसके लिए आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है। इसके अलावा आपको अपना आधार नंबर भी याद रखना होगा। सरकार का दावा है कि इस नई तकनीक के चलते धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।
फिलहाल आधार पे का ट्रायल देश के कई शहरों में जारी है आगे चलकर सरकार रिटेल स्टोर्स और छोटी दुकानों पर भी इसे शुरू करने की तैयारी में है।
ऐसे होगा पेमेंट
आधार पे से पेमेंट आसान होगा। इसके लिए पेट्रोल पंप वाला या दुकानदार अपनी मशीन को बैंक से लिंक करेगा और फिर ग्राहक की उंगली का निशान लेगा। दुकानदारों और पेट्रोल पंप पर मशीनें दी जाएंगी जिस सामान बेचने वाला बैंक के सर्वर से जोड़ेगा।