फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाने वाली जायरा वसीम को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है और अब इस विवाद में लोकगायिका मालिनी अवस्थी भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने इस विवाद में आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव पर निशाना साधा है और कहा है कि क्या कश्मीर की एक मासूम बेटी के साथ दिखाई गई इस ‘असहिष्णुता’ पर उन्हें भारत छोड़ने का मन नहीं करता ?

मालिनी अवस्थी ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखी, ‘आमिर खान की दंगल की युवा अभिनेत्री ज़ायरा वसीम कट्टरपंथियों के फ़िक़रों के कारण वैसे ही परेशां थी, लेकिन जब उन्होंने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ औपचारिक मुलाक़ात के बाद रिवायतन एक तस्वीर खिंचवाई और ट्विटर पर डाली, उसके बाद ज़ायरा अतिशय आलोचना की शिकार हुई और उन्होंने घबरा कर वह तस्वीर डिलीट कर डाली और एक लम्बा माफ़ीनामा लिखा पोस्ट किया है।
बताते चलें कि जायरा वसीम ने पिछले दिनों जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मु्फ्ती से मुलाकात की थी और उसके बाद उनके साथ एक तस्वीर भी शेयर की। लेकिन इसके बाद विवाद बढ़ गया और जायरा पर निशाना साधा गया, जिसके बाद जायरा को वो पोस्ट डिलीट करके मांफी मांगनी पड़ी। अभी भी ये विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features