अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर क्रेग ब्रेथवेट के गेंदबाजी एक्शन को हरी झंडी दी, जिनके एक्शन को पिछले महीने रिपोर्ट किया गया था.
अभी-अभी: इस टीम को लगा तगड़ा झटका, श्रीलंका ने 2019 ICC वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई
आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर क्रेग ब्रेथवेट का गेंदबाजी एक्शन वैध पाया गया है और यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रख सकता है.”
ब्रेथवेट के गेंदबाजी एक्शन की जांच 31 अगस्त को इंग्लैंड में लोगबोरो परीक्षण केंद्र में की गई. आईसीसी ने कहा कि ब्रेथवेट की कोहनी का मुड़ाव आईसीसी के नियम के अंतर्गत 15 डिग्री के अंदर ही पाया गया.
पिछले महीने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उनकी गेंदबाजी एक्शन को रिपोर्ट किया गया था. इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 40 टेस्ट खेलकर अभी तक 12 विकेट झटके हैं. उन्हें 10 वनडे में अभी तक केवल एक ही विकेट मिला है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features