अब इस तरह से अपने मोबाइल में भी पढ़ सकते है दूसरों का व्हाट्सऐप मैसेज

क्या आपके दिमाग कभी यह सवाला आया है कि काश, हम दोस्तों के फोन के मैसेज को अपने फोन में पढ़ सकते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो यह खबर आपके काम की है। इस रिपोर्ट में हम आपको दूसरे के फोन का व्हाट्सऐप मैसेज आपके फोन में पढ़ने का तरीका बताएंगे।अब इस तरह से अपने मोबाइल में भी पढ़ सकते है दूसरों का व्हाट्सऐप मैसेजअभी-अभी: गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाया ये ऐप, भारत में हैं 10 करोड़ यूजर्स

सबसे पहले आपको बता दें कि ऐसा स्क्रीन शेयरिंग ऐप के जरिए संभव है और आपके और आपके दोस्त के फोन में  Whatscan For Whatsapp का होना जरूरी है। कुछ देर के लिए आपको अपने उस दोस्त का मोबाइल लेना होगा जिसका मैसेज आप पढ़ना चाहते हैं। अब गूगल प्ले-स्टोर से Whatscan For Whatsapp ऐप को इंस्टॉल करें और अपनी भाषा चुनें।अब यह ऐप आपसे एक पासवर्ड मांगेगा।अब इस तरह से अपने मोबाइल में भी पढ़ सकते है दूसरों का व्हाट्सऐप मैसेज पासवर्ड आप खुद ही सेट कर सकते हैं। इसके बाद Whatscan For Whatsapp ऐप में आपको एक QR कोड दिखेगा। यह वही QR कोड है जिसकी मदद से आप दूसरे के व्हाट्सऐप के मैसेज अपने स्मार्टफोन में पढ़ सकते हैं। अगली स्लाइड में जानें कैसे पढ़ें मैसेज?अब इस तरह से अपने मोबाइल में भी पढ़ सकते है दूसरों का व्हाट्सऐप मैसेज

 अब उस मोबाइल का व्हाट्सऐप खोलें जिसका मैसेज आपको अपने मोबाइल में पढ़ना है। अब उस मोबाइल के व्हाट्सऐप में जाकर Whatsapp Web पर क्लिक करें। अब आपको एक QR स्कैनर का ऑप्शन दिखेगा। उस QR कोड को स्कैन करें।अब इस तरह से अपने मोबाइल में भी पढ़ सकते है दूसरों का व्हाट्सऐप मैसेज
QR कोड के स्कैन होते ही आपके मोबाइल में दूसरे मोबाइल का व्हाट्सऐप ठीक उसी प्रकार चलने लगेगा जैसा कि आप व्हाट्सऐप को डेस्कटॉप या कंप्यूटर पर चलाते हैं। हालांकि इस ट्रिक का गलत इस्तेमाल आपकी दोस्ती को खराब सकता है। इसलिए सोच-समझकर ट्रिक का इस्तेमाल करें।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com