अभिनेत्री कटरीना कैफ फिल्म ‘धूम-3’ के अपने सह-कलाकार आमिर खान के साथ एक बार फिर नजर आएंगी। दोनों फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख भी हैं।
ये भी पढ़े: सलमान खान के भाई और भाभी का हुआ तलाक, अफसल करियर वजह?
यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य करेंगे। कटरीना और आमिर अभिनीत ‘धूम-3’ का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
बैनर की ओर से जारी बयान के अनुसार, “यशराज फिल्म्स की बड़े सितारों से सजी इस फिल्म से आखिरकार एक और ठग जुड़ गई हैं। कटरीना कैफ इस बेहतरीन फिल्म में अन्य ठगों अमिताभ, आमिर और फातिमा सना शेख के साथ शामिल हो गई हैं, जो शानदार सिनेमाई अनुभव होगा।”
फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग एक जून से शुरू होगी और यह 2018 में दिवाली के आसपास रिलीज होगी।
ये भी पढ़े: जस्टिन बीबर ने नमस्ते’ बोल कर लोगों का दिल जीत लिया
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features