अब एक ही पैटर्न में होगी IAS और PCS की परीक्षा, जानिए..

अब एक ही पैटर्न में होगी IAS और PCS की परीक्षा, जानिए..

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) PCS की परीक्षा में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। खबर है कि साल 2018 से प्रतियोगियों को IAS और PCS की परीक्षा के लिए अलग-अलग तैयारी नहीं करनी होगी। दोनों परीक्षाओं का पैटर्न एक ही होगा। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आयोग ने निर्णय लिया है कि जल्द इसे अनुमोदित कर प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा। आयोग ने कंप्यूटरीकृत बार कोडिंग लागू करने और परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सील्ड पेपर कैमरे के सामने खोले जाने का भी फैसला लिया है।अब एक ही पैटर्न में होगी IAS और PCS की परीक्षा, जानिए..मुलायम सिंह ने कहा की गायत्री प्रजापति का मामला CM,PM और राष्ट्रपति तक लेकर जाऊंगा…

 नया सेलेबस भी तैयार

PSC की सिविल सेवा परीक्षा की तर्ज पर ही PCS की मुख्य परीक्षा कराने के लिए आयोग ने नया सेलेबस भी तैयार कर लिया है। प्रस्ताव बनाया गया है कि PCS की मुख्य परीक्षा में general studies (सामान्य अध्ययन) के चार पेपर शामिल किए जाएं और चारों पेपरों की लिखित परीक्षा हो जैसा कि IAS की मुख्य परीक्षा में होता है। इसके अलावा दो वैकल्पिक विषयों के बजाय एक विकल्प की व्यवस्था लागू की जाए जबकि 150-150 नंबर के सामान्य हिंदी एवं निबंध के पेपर को पहले की तरह बरकरार रखा जाए।
उत्तर प्रदेश से जुड़े प्रश्न होंगे शामिल

नए पैटर्न में general studies (सामान्य अध्ययन) का हर पेपर 200-200 यानी कुल 800 नंबर का होगा जबकि अभी कुल 400 अंक के general studies के दो पेपर आते हैं। इसके अलावा नई व्यवस्था में वैकल्पिक विषय के कुल 400 अंक रह जाएंगे जबकि अभी कुल 800 अंक के दो वैकल्पिक विषय होते हैं। UPSC के अध्यक्ष अनिरुद्ध यादव ने बताया कि general studies में उत्तर प्रदेश से जुड़े प्रश्नों को समाहित किया जाएगा। नए पैटर्न पर परीक्षा कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। आयोग स्तर पर अनुमोदन के बाद इसे शासन को भेज दिया जाएगा।

खुशखबरी: 7वां वेतन आयोग अलाउंसेस के मुद्दे पर करीब 50 लाख कर्मचारियों का ख़त्म हो सकता है इन्तजार….!

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com