वेस्टइंडीज के स्टार आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टीम में अपनी वापसी को लेकर कहा है कि भला 34 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का कोई तुक ही नहीं बनता हैं।
INDvSL: सीरीज जीतने के लिए इन बड़े रिकॉर्ड्स पर रोहित शर्मा की रहेंगी नजर
संवाददाताओं से बातचीत में ब्रावो ने कहा, ‘जब मैं फिट था तब मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था । अब मैं 34 साल का हो चुका हूं ऐसे में वापसी का कोई मतलब नहीं बनता। मैं चाहता हूं कि मेरे अंदर जितना क्रिकेट बचा है अपने फैन्स की खातिर उतना मैं खेलूं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features