उत्तर प्रदेश :एशिया की सबसे बड़ी अदालत इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब किसी भी जिले में बैठकर ऑनलाइन मुकदमे की ई फाइलिंग की जा सकेगी.वही वादकारियों को यह सुविधा इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच के लिए मिलेगी. साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट इंटरनेट व वेबसाइट के जरिए कोर्ट कार्यवाही को आम लोगों के घर तक पहुंच बनाने में सफल प्रयोग के बाद नई पहल की शुरुआत करने जा रहा है.
आपको बता दें ई-सेवा केंद्रों के जरिए ई-फाइलिंग सुविधा मुहैया कराने का दिया आदेश, चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की अनुमति से महानिबंधक ने अधिसूचना, जारी की है वही पहले इंटरनेट व वेबसाइट के जरिए कोर्ट कार्यवाही को आम लोगों तक पहुंचाया गया है, अब वादकारी या अधिवक्ता अपने जिले में ही ई-सेवा केंद्र के जरिए इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ पीठ में मुकदमे दाखिल कर सकेंगे,
बता दें इसके अलावा आन लाइन बहस भी की जा सकेगी, इस आदेश के बाद प्रदेश की किसी भी जिला अदालत में स्थित ई-सेवा केंद्र में हाईकोर्ट में वहीं से मुकदमे दाखिल किए जा सकेंगे,
केंद्र सरकार ने देशभर में खोले केंद्र
बता दें कि सस्ता और सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के लिए मेरठ समेत देशभर में कहीं से भी हाईकोर्ट में ई-फाइलिंग की सुविधा ई-दाखिला 1 नवंबर 23 से चालू हो जाएगा, वही केन्द्र सरकार ने 4400 से अधिक ई-फाइलिंग केन्द्र खोलने का निर्णय लिया था। जिसके तहत सबसे पहले यूपी के मेरठ से ई-फाइलिंग सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव था।