क्या आपको याद है कि कुछ दिन पहले एक्टर शाहिद कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरे से अपना मुंह छिपाते नजर आए थे। उन्होंने अपने मुंह पर स्टॉल बांध लिया था और सिर टोपी से ढक लिया था। खबर आ रही थी कि शाहिद कपूर ने अपनी नई फिल्म के लिए ये लुक अख्तियार किया है लेकिन अब इस राज से पर्दा उठ गया है।
पद्मावती विवाद पर बोले साक्षी महाराज, फिल्म वालों को देश से कोई मतलब नहीं, सिर्फ चाहिए पैसा
शाहिद कपूर खुद अपने इस नए लुक की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने पत्नी मीरा राजपूत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है- नाइट आउट। वहीं मीरा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहिद के साथ अपनी फोटो पोस्ट की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मैं तुम्हारा चेहरा अब दोबारा देख सकती हूं। हैलो हसबैंड।