आज के समय में लोग अपनी सेहत को लेकर बहुत ज़्यादा कॉन्शस हो गए है इसलिए इन्हे खाने में हलकी चीजे ही पसंद आती है जो आसानी से पच जाये. ऐसे में लोग सलाद खाना बहुत पसंद करते है. इसलिए आज हम आपको टेस्टी एंड हेल्दी रशियन सलाद बनाने की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है, ये खाने में टेस्टी होने के साथ साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. . इस ठण्ड के मौसम में लीजिये वेज मनचाओ सूप का मजा
सामग्री
2 कप फ्रेंच बीन्स,गाजर,हरे मटर और आलू (कटे और आधे उबले),½ कप कैन्ड पाइनएप्पल (कटी हुई),½ कप क्रीम,½ कप मेयोनेज़,½ टीस्पून चीनी,स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
विधि
1- रशियन सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में फ्रेंच बीन्स, गाजर, हरे मटर, आलू और पाइन एप्पल डाल ले.
2- अब इसमें मेयोनेज़, नमक, चीनी और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिलाएं.
3- अब इसमें थोड़ी सी ताजी क्रीम डालकर अच्छे से मिलाएं. और इसे थोड़ी देर के लिए फ्रीज में रख दें.
4- लीजिये आपका रशियन सलाद रेडी है, इसे सर्व करें.