हैदराबादी स्टाइल में बनाएं लजीज वेज बिरयानीः रेसिपीइस तरह से बनाइये चाइनीज डिश ओरियंटल वेज स्प्रिंग सेल्स…
सामाग्री-
- बासमती चावल 2 कप
- मिक्स वेजिटेबल (आलू, गोभी, गाजर, बीन्स) 1 कप
- मटर 150, प्याज (कटी हुई) 3
- हरी मिर्च (कटी हुई) 2
- लाल मिर्च पाउडर ½ चम्मच
- दालचीनी
- जीरा 2 चम्मच
- लौंग 4
- काली मिर्च पाउडर ½ चम्मच
- टमाटर (कटा हुआ) 4
- दही ½ कप
- नमक स्वादानुसार
घर पर बनाये केले और सेब की स्मूदी, जो हेल्दी भी और टेस्टी भी…
विधि-
- बासमती चावल को बाउल में धोकर रख लीजिए। कुकर में चावल, 4 कप पानी, थोड़ा-सा नमक और दो काजू डालकर पका लीजिए।
- फिर सारी सब्जियों को बारीक काट लें। अब इन्हें अलग-अलग तेल में फ्राई कर लें, मटर को भी फ्राई कर लें।
- नॉनस्टिक फ्राइंग पैन में प्याज को डालें तथा हल्का सुनहरा होने तक भूनेंय़ अब टमाटर, नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से पकाएं।
- दही को अच्छी तरह से मिलाकर इसे भी पैन में डालें और कुछ सेकंड तक पकाएं। अब सभी फ्राई की हुई सब्जियों को भी पैन में डाल दें।
- अब पके हुए चावल को पैन में डाल दें| फिर इनको चमचे से हल्के से मिलाएं, ताकि चावल टूटे नहीं। इसे लगभग 5 मिनट तक पकाएं।
- अब यह आपकी वेज बिरयानी रेसिपी तैयार है। इसे अब काजू, किशमिश से गार्निश करें तथा गरमागरम सर्व करें।