एक जैसी या एक पैटर्न की जींस ना खरीदे। मौके के अनुसार जींस खरीदे। जैसे दफ्तर, पार्टी, आउटडोर सबके लिए अलग-अलग स्टाइल की जींस का चयन करें।
जींस खरीदते वक्त उसके कपड़े पर जरूर ध्यान दें। कई बार आप डिजायन से इम्प्रेस होकर जींस खरीद लेते हैं लेकिन उसगका फैब्रिक बिलकुल अच्छा नहीं होता। कपड़े को छूकर, जींस को ट्राई करके तभी खरीदे जब आप उसमें आरामदायक महसूस करें। वैसे कॉटन मिक्स और लिनेन मिक्स जीन्स कंफर्टेबल होने के साथ-साथ परफेक्ट लुक देती है।