फेसबुक कथित रूप से एक अगल ऐप पर काम कर रहा है जो इसके दो अरब से ज्यादा यूजर्स को अपने प्लेटफार्म पर लाइव ग्रुप वीडियो चैट की सेवा मुहैया कराएगा.श्याओमी के स्मार्टफोन की बिक्री 70 फीसदी बढ़ी
द वर्ज में बुधवार देर रात छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये ऐप टेक्नोलॉजी स्टार्टअप ‘लाइफ ऑन एयर्स’ के फेमस ग्रुप वीडियो चैट ऐप ‘हाउसपार्टी’ की नकल कर बनाई जा रही है.
फेसबुक ने अपने नए ऐप का नाम ‘बोनफायर’ रखा है. हालांकि ‘बोनफायर’ के बारे में विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पूरी तरह से ‘हाउसपार्टी’ की नकल होगी.
‘हाउसपार्टी’ खासतौर से यूथ जेनरेशन में काफी लोकप्रिय है और साल 2016 के नवंबर तक इसके कुल 12 लाख यूजर्स थे, जो इस पर रोजाना 2 करोड़ मिनट बिताते हैं.
ये ऐप इस तरीके से काम करता है कि जब यूजर का कोई दोस्त ये ऐप खोलता है तो वह यूजर को इसका नोटिफिकेशन देता है. इसके बाद यूजर उन्हें वीडियो चैट के लिए आमंत्रित कर सकता है और ग्रुप के कई लोगों को इसमें जोड़ सकता है.