मनोरंजन जगत के कई स्टार्स अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा का विषय बने रहते है। वही बात यदि मलाइका अरोड़ा की करे तो मलाइका अपनी तस्वीरों एवं वीडियोज से खूब सुर्खियां बटोरती है। वही अब जल्द ही मलाइका कुछ बड़ा करने वाली हैं तथा इस बात की खबर हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में दी। मलाइका अरोड़ा अपने फ्रेंड्स के साथ मिलकर नया कंटेंट प्रोड्यूस करने वाली हैं, जिसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा ने चर्चा में बताया- ‘आखिरकार यह आगे बढ़ रहा है तथा मैं कुछ शो को को-प्रोड्यूस करने जा रही हूं। उम्मीद करती हूं कि ये सब सरलता से हो जाए। काफी सारा काम पहले से ही पाइपलाइन में है। पिछले दो वर्षों में प्लान ने आकार लेना आरम्भ किया है तथा मैं अपना आरभिंक कुछ काम अगले स्तर पर ले जाने की आशा कर रही हूं। इसके लिए मैंने कुछ बेहतरीन लोगों के साथ मिलकर काम किया है। चर्चा चल रही हैं तथा यह सभी चीजें पाइपलाइन में हैं।’
वही मलाइका अरोड़ा ने आगे बताया- ‘डांस शो शीघ्र ही आरम्भ हो जाएगा। मुझसे वापसी के लिए अब और प्रतीक्षा नहीं होती। हमने ऑनलाइन ऑडिशन लेना आरम्भ किया था, जो बहुत जबरदस्त था तथा सरप्राइज से भरा था। मैं अपने ऐप पर भी काम कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि मेरा ऐप अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचे तथा हम फिटनेस और स्वास्थ्य के बारे में उपयोगकर्ताओं से बात कर पाएं।’