अब आप होटलों की तरह जेल से भी कैदियों के हाथ का बना लजीज खाना मंगवा सकते हैं। इसके लिए न आपको जेल जाना पड़ेगा और न ही ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। चंडीगढ़ की बुड़ैल मॉडल जेल ने यूटी के लोगों के लिए यह सुविधा शुरू की है। इसके लिए सिर्फ आपको बुडै़ल मॉडल जेल की वेबसाइट पर लॉग इन करना है। उसके बाद अपने मनपसंद के अलग-अलग व्यजंन बुक करने हैं।
व्यंजन बुक करने के बाद जेल स्टाफ आपके घर खाना पहुंचा देगा। पैसे भी खाना घर पहुंचने के बाद ही लिए जाएंगे। जेल प्रशासन ने व्यंजनों के लिए स्पेशल मेन्यू भी तैयार किया है। मेन्यू में स्पेशल थाली समेत गुलाब जामुन, बालूशाही, बेसन बर्फी गुलाब जामुन समेत कई मिठाइयां भी शामिल हैं।
यह देश की एकमात्र मॉडल जेल की वेबसाइट है, जिस पर आप मनचाहा खाने का ऑर्डर दे सकते हैं। जेल प्रशासन के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ कैदियों को रोजगार देना है, जिससे वह बाहर निकलकर फिर से आपराधिक वारदातों को अंजाम न दें। इसकी शुरुआत चंडीगढ़ के आईजी जेल, डॉ. ओपी मिश्र ने की है।
मिठाइयों के भी रेट तय
कैदियों को दी जाती है ऑनलाइन पेंमेंट
मिश्र का कहना है कि जेल प्रशासन ने कैदियों को काम देने के लिए इसकी शुरुआत की है। इससे कैदियों का लगातार काम में मन लगा रहेगा। कैदी सजा काटकर जब बाहर निकलता है तो उनके पास कोई काम नहीं रहता, जिस कारण वह दोबारा से क्राइम करने लग जाते हैं। इसी वजह से उन्हें ट्रेंड किया जा रहा है ताकि वह बाहर जाकर खुद का काम कर सके।