मुंबई: टेलीविजन की हॉट अभिनेत्री जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन के शो ‘बेहद’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया, लेकिन अब ये शो जल्द ही बंद हो जाएगा. ‘जी हां’, आपने सही सुना यह शो अब ऑफ एयर होगा, लेकिन दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है. इस शो को जो शो रिप्लेस करने वाला है वो है बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं.
ये भी पढ़े: अभी-अभी आयी ये बड़ी खबर उत्तर प्रदेश में होगी इस बड़े नेता की विदाई, उनकी जगह हो सकते हैं…
आपको बता दें कि केबीसी का रजिस्ट्रेशन कुछ महीने पहले ही शुरू हो गया था. बेहद’ की टीम 22 अगस्त को अपना अंतिम एपिसोड शूट करेगी और उसके बाद बिग बी अपना शो लेकर इसकी जगह आयेंगे. महानायक के शो केबीसी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और वो चाहते हैं कि ये शो जल्द से जल्द टीवी पर आये ताकि वे अपने पसंदीदा शो का आनंद उठा सकें.