शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म  ‘जब हैरी मेट सेहगल’ का ट्रेलर सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के साथ रिलीज किया जाएगा। सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून को रिलीज और रही है और इसी के साथ लोगों को शाहरुख की फिल्म का भी ट्रेलर देखने को मिलेगा। 

जानिए..फिल्में नहीं मिलने से अमीषा पटेल को मां ने घर से क्यों निकाल दिया था
सूत्रों की मानें तो ‘जब हैरी मेट सेहगल’ के फर्स्ट लुक को भी सलमान खान ने ही रिलीज किया था इसलिए फिल्म का ट्रेलर ‘ट्यूबलाइट’ के साथ जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।
 ‘जब हैरी मेट सेहगल’ 4 अगस्त को बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। पहले ये अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये किसी भी फिल्म के साथ क्लैश नहीं होगी।
दरअसल, सात अगस्त को रक्षाबंधन है और अगर इससे पहले फिल्म रिलीज होती है तो ये अच्छी कमाई कर सकती है। ‘जब हैरी मेट सेहगल’ को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। लंबे समय के बाद इस फिल्म का टाइटल फाइनल किया गया है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					