23 मार्च को भारत में लॉन्च हुए चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो का डुअल सेल्फी कैमरे वाले फोन Oppo F3 Plus कीमत में कटौती की गई है। इस फोन को 3,000 रुपये की कटौती के साथ ब्लैक कलर वेरियंट को फ्लिपकार्ट से 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि कंपनी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं फ्लिपकार्ट पर भी यह छूट कुछ ही समय के लिए है।लेनोवो ने लॉन्च किया Moto Z2 Play: जानिए फीचर्स, कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो एफ3 प्लस की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो एफ3 प्लस
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत डुअल सेल्फी कैमरा है। इसमें एक 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे के पहले सेंसर में 76.4 डिग्री का वाइड एंगल लेंस और दूसरे में 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी के लिए आप अपने हिसाब से एंगल को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट फेशियल रिकॉग्निशन भी दिया गया है जो आपको सही लेंस की जानकारी देता है। कैमरे में ब्यूटीफाई 4.0 ऐप, सेल्फी पैनोरमा, स्क्रीन फ्लैश और पाम शटर दिए गए हैं। रियर कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है।
ओप्पो F3 प्लस के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर जो सिर्फ दो सेकेंड में अनलॉक हो सकता है। इसमें डुअल नैनो सिम सपोर्ट, एंड्रृॉयड 6.0 मार्शमैलो, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल), गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, 1.95GHz का ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 GPU, रैम 4 जीबी और स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4000mAh की बैटरी और कीमत 30,990 रुपये है।